Akshay Kumar And Shilpa Shetty Dance: अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का लव अफेयर तो किसी से छुपा नहीं है. लेकिन उनकी लव स्टोरी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों अलग हो गए थे और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. अब अक्षय और शिल्पा को एक साथ देखा गया. दोनों  ने स्टेज पर अपने डांस से आग लगा दी. 


शिल्पा-अक्षय ने डांस से लगाई आग


अक्षय और शिल्पा ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. इस दौरान दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखे. शिल्पा व्हाइट कलर की साड़ी में गॉर्जियस दिखीं. वहीं अक्षय व्हाइट कलर के सूट में दिखे. दोनों ने स्टेज पर सॉन्ग चुरा के दिल मेरा पर ठुमके लगाए. ये गाना फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का है. इस फिल्म में शिल्पा और अक्षय साथ नजर आए थे. दोनों की एनर्जी ने फैंस को दीवाना बना दिया. अक्षय ने शिल्पा का हाथ पकड़कर डांस किया. 






बता दें कि शिल्पा और अक्षय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. वो फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंसाफ, धड़कन, जानवर जैसी फिल्मों में साथ दिखे.


शिल्पा और अक्षय की लवलाइफ की बात करें तो 90 के दशक में दोनों के इश्क के चर्चे काफी थे. 1994 में फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद उनका अफेयर चला. दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए. 


इसके बाद शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा दो बच्चों की मां हैं. वहीं अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग शादी की. उन्हें भी दो बच्चे हैं. 


ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी सुनीता के साथ कैसी है भांजी रागिनी खन्ना की बॉन्डिंग, किया खुलासा