देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलने के बहाने ढूंढ रहे हैं. जनता के इस लापरवाह व्यवहार से बॉलीवुड सेलेब्स नाराज नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिय पर अक्षय कुमार ने इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने सरकार के निर्देशों को पालन न करने वालों को खूब खरी खोटी सुनाई है.
अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा,''किसे लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा है. इसका मतलब है कि घर पर रहिए, घर से बाहर न निकलो. लॉकडाउन का मतलब ये नहीं है कि तफरी करने सड़कों पर निकल जाओ. आपको इस बीमारी की गंभीरता समझ नहीं आ रही है. इस बीमारी से लड़ने के लिए घर पर रहो. मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं लेकिन आप अपने घर के हीरो बनिए. खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रहिए. ''
साथ ही अक्षय ने फैंस से अपील की कि वो लोग हाथ धोकर अपन घर पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो फिर उनसे पूछने आएंगे कि उन्होंने सरकार की बात मानी या नहीं.
वहीं, एक्टर सोनू सूद ने भी लोगों के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनू ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोग थाल बजाते हुए भीड़ में खड़े दिख रहे हैं. सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, ''चलो अच्छा हुआ कोरोना भारत छोड़कर चला गया. लोगों के पास सेलिब्रेशन का बहाना है. ये सब देखने के बाद वायरस भी सोच रहा होगा, कि क्या होगा अगर मैं इनकी समझदारी से प्रभावित हो गया? बेहतर है कि मैं ही देश को छोड़कर चला जाऊं. मतलब... क्या इन लोगों का दिमाग ठिकाने पर नहीं है?''