Bade Miyan Chote Miyan को लेकर सामने आई ये खबर, स्कॉटलैंड और सऊदी अरब समेत इन देशों में हो सकती हैं शूटिंग
Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग से जुड़ी खबर सामने आई है.
![Bade Miyan Chote Miyan को लेकर सामने आई ये खबर, स्कॉटलैंड और सऊदी अरब समेत इन देशों में हो सकती हैं शूटिंग Akshay kumar and Tiger shroff film bade miyan chote miya will be shot in this country including Scotland and Saudi arabia Bade Miyan Chote Miyan को लेकर सामने आई ये खबर, स्कॉटलैंड और सऊदी अरब समेत इन देशों में हो सकती हैं शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/eac05bacac063b1fccbca7da1e7d4ea71658753165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar And Tiger Shroff Bade Miya Chote Miyan: फरवरी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miya Chote Miyan) के रिलीज़ डेट की घोषणा की थी. जिसके बाद से फैंस इन दोनों को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. इसी बीच अब इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक खबर सामने आई है.
इन देशों में हो सकती है फिल्म शूट
अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के निर्देशन में आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कहां होगी इसको लेकर खबर सामने आई है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियाववववई आल्प्स, सऊदी अरब और लंदन में फिल्माया जा सकता है. हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. वहीं इस रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू हो सकती है.
कब रिलीज़ होगी फिल्म
‘बड़ें मियां छोटे मियां’ (Bade Miya Chote Miya) में बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक साथ नज़र आने वाले हैं, जिससे ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म काफी धांसू साबीत हो सकती है. बात करें इसकी रिलीज़ डेट की, तो दोनों एक्टर्स पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. बता दें, ये फिल्म क्रिसमस 2023 के मौके पर देखने को मिलेगी.
बहरहाल, अब आगे ये देखना होगा कि फिल्म की शूटिंग से जुड़ी इस खबर को लेकर मेकर्स की तरफ से क्या अपडेट सामने निकल कर आता है.
ये भी पढ़ें- Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)