नई दिल्ली: 'रुस्तम' फिल्म में नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टिंवकल खन्ना मुश्किल में फंस गए हैं. फिल्म में नौसेना अधिकारी की जो यूनिफार्म अक्षय कुमार ने पहन रखी थी, उसे नीलाम करने को लेकर सेना के अधिकारियों ने दंपत्ति को लीगल नोटिस जारी कर दिया है.
दिल्ली की एक महिला वकील के जरिए थलसेना और वायुसेना के 11 अधिकारियों, एक नौसेना के अधिकारी की पत्नी और सात पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सिने-स्टार अक्षय कुमार, टिंवकल खन्ना और नीलामी करने वाली कंपनी को ये नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में दिखाई गई यूनिफार्म की नीलामी तो रोकी ही जाए, साथ ही मानहानि के तौर पर एक लाख दस हजार रूपये 'भारत के वीर' एकाउंट में जमा करा दें. ये एकाउंट अर्द्धसैनिकबलों के शहीदों और उनके परिवार के लिए गृह मंत्रालय ने शुरू किया है. रक्षा मंत्री को भी ये नोटिस दिया गया है ताकि इस नीलामी को तुरंत रुकवाया जाए.
नोटिस में कहा गया है कि एक सैनिक के लिए उसकी यूनिफार्म 'नाम, नमक और निशान' की तरह होती है, जिसको कभी भी नीलाम नहीं किया जा सकता. किसी भी सैनिक की यूनिफार्म को ठिकाने लगाने के लिए बाकयदा नियम-कानून है इसलिए अक्षय कुमार और टिंवकल खन्ना ने नीलाम कर सैनिकों की भावना को ठेस पहुंचाई है. नोटिस में यूनिफार्म की नीलामी को देश की सुरक्षा से जोड़ी गया है. वकील के मुताबिक, पठानकोट हमले के बाद सरकार ने सैन्य-यूनिफार्म की बाजार में खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी. ऐसे में यो नीलामी उस नियम की अनदेखी करती है.
ये भी पढ़ें : रिलेशनशिप को लेकर यूलिया वंतूर ने पोस्ट किया स्टेटस, फिर किया डिलीट
आपको बता दें कि रुस्तम फिल्म में अक्षय कुमार ने नौसेना के एक अधिकारी का किरदार निभाया था. ये फिल्म 50 के दशक की एक सच्ची कहानी पर आधारित थी. हाल ही में टिंवकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस यूनिफार्म की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि इसकी नीलामी में मिलने वाली राशि को जानवरों के कल्याण के लिए दान दे दिया जायेगा. मुंबई की एक ऑक्शन कंपनी ने इस यूनिफार्म को नीलामी के लिए अपवी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वेबसाइट के मुताबिक, 17 दिन बाद यो नीलामी की जायेगी. लेकिन यूनिफार्म की नीलामी को लेकर फौजियों में गुस्सा है और वे इस नीलामी को रोकवाना चाहता हैं.
ये भी पढ़ें : मुझे समस्याओं वाली नहीं, समाधान वाली कहानियां पसंद हैं : अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी थी नीलामी की जानकारी
अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'रुस्तम' में पहनी अपनी नौसेना की वर्दी को धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल पशु कल्याण के लिए किया जाएगा. 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अक्षय ने गुरुवार को फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की थी.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म रुस्तम में मेरे द्वारा पहनी वर्दी को जीतें. बोली 26 मई को बंद हो जाएगी.' उन्होंने लिखा, "सभी को नमस्ते, मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि आप असल नौसेना की वर्दी जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं जिसे मैंने रुस्तम में पहना था. नीलामी की रकम पशु बचाव और कल्याण के कार्य में दी जाएगी." बोली लगाने के लिए 'एचटीटीपी:// डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साल्टस्काउट डॉट कॉम' पर क्लिक करना होगा.