अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की कोरोना मरीजों की मदद, दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पूरा देश इस वक्त बेहद ही मुश्किल हालातों से गुजर रहा है. देश में फैली कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. इसी बीच कई राज्यों के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी हो गई है. आलम ये हैं कि सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से मदद मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की जान बचाने का जिम्मा उठाया है.
![अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की कोरोना मरीजों की मदद, दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर Akshay Kumar and Twinkle Khanna help Corona patients donated 100 oxygen concentrators अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की कोरोना मरीजों की मदद, दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/28/c77febe6ac21612665698f25b0e18ab7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में चल रहे मुश्किल हालातों को देखते हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज अब आम जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये सभी सितारों लोगों के ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं और सभी से उनकी मदद करने की अपील कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर उनकी जान बचाने का फैसला लिया है.
अक्षय और ट्विंकल ने किया 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का दान
वहीं अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए करीब 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है. और इसके लिए वो एक पंजीकृत एनजीओ की तलाश कर रहे हैं. ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से मदद मांगते हुए लिखा कि, ''कृपया, मुझे सत्यापित, भरोसेमंद और पंजीकृत एनजीओ के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटने में मदद कर सके.'' साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, ये सभी कंसंट्रेटर्स उनके पास सीधे यूके से पहुंचाए जाएंगे.
अक्षय कुमार ने किए थे 1 करोड़ रुपए दान
इसके साथ ही ट्विंकल ने ये भी जानकारी दी है कि, हमारे साथ-साथ लंदन में भारतीय मूल के दो डॉक्टर्स ने 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है. तो अब मदद के लिए कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांट जाएंगे.
वहीं इससे पहले अक्षय ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए दान किए थे. जिसके बाद गौतम ने ट्विटर पर अक्षय कुमार को धन्यवाद भी दिया था.
ये भी पढ़ें-
Anita और Rohit ने शेयर किया 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर थ्रोबैक वीडियो, फैन्स ने कहा - बहुत ही प्यारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)