मुंबई: अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल पर काम शुरु हो गया है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 2007 की इस हिट फिल्म के सीक्वल में अक्षय और विद्या नहीं बल्कि नए एक्टर्स दिखेंगे. जल्द ही नए कलाकारों का ऐलान किया जाएगा.


फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह सच है कि हमलोग फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं. फिलहाल पटकथा पर काम चल रहा है.’’


फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है.


मिली जानकारी के मुताबकि इस सीक्वल का निर्देशन ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक फरहाद सामजी करने वाले हैं.


सामजी ने ‘सिंबा’, ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ श्रृंखला की फिल्मों के अलावा ‘जुड़वां 2’ की पटकथा लिखी है.


आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया’ में अक्षय ने एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभायी थी. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.