Sky Force Release Date: देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी Sky Force में नजर आएंगे Akshay Kumar, एक्टर ने गांधी-शास्त्री जयंती पर अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट
Sky Force: अक्षय कुमार जल्द ही देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगें. एक्टर ने गांधी-शास्त्री जयंती के मौके पर अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
![Sky Force Release Date: देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी Sky Force में नजर आएंगे Akshay Kumar, एक्टर ने गांधी-शास्त्री जयंती पर अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट Akshay Kumar Announce Release date of his air strike based film Sky Force On Gandhi Jayanti Shastri Jayanti 2023 movie will release on 2 October 2024 Sky Force Release Date: देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी Sky Force में नजर आएंगे Akshay Kumar, एक्टर ने गांधी-शास्त्री जयंती पर अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/16968b64066259285b55e8aba7a1ce151696231994584209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sky Force Release Date Announe: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्म हैं. अब खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टस रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती- शास्त्री जयंती के मौके पर पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘स्काई फोर्स’ की अनाउंसमेंट कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ से शेयर की वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स’ के ऑफिशियल लोगो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो शेयर की है जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली भाषण की एक झलक पेश की गई है. जिसमें वे कहते हैं तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे.जय हिंद.”
आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान. No better day than today to announce the incredible story of #SkyForce: Our untold story of India's first and deadliest airstrike.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2023
Give it love, please. Jai Hind, Jai Bharat. 🇮🇳… pic.twitter.com/qrxQrVqVNB
अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज डेट की अनाउंस
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, “आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान स्काईफोर्स की इनक्रेडिबल कहानी की अनाउंसमेंट करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है: भारत की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की हमारी अनकही कहानी, प्लीज इसे प्यार दें. जय हिंद, जय भारत. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में फ्लाइट लेगी.
‘स्काई फोर्स’ स्टार कास्ट
‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगें. इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान दमदार एक्टिंग करते नजर आएंगें. ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)