नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 साल के थे. ये खबर सुनने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. आपको यहां बता रहे हैं कि बॉलीवुड के जानी-मानी हस्तियों ने उनके निधन पर क्या कहा है-

  • अनुपम खेर ने ट्विटर पर विनोद खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'विनोद खन्ना को मैं लार्जर दैन लाइफ परफॉर्मेंस और उनके शालीन स्वभाव के लिए हमेशा याद रखूंगा. उनके जैसे बस कुछ ही लोग हैं. ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन आपका व्यक्तित्व शानदार था.'







  • फिल्म दिलवाले में विनोद खन्ना के साथ काम कर चुके अभिनेता वरूण धवन ने लिखा है, 'आप हमेंशा भारतीय फिल्मों के सबसे कूल और गुड लुकिंग एक्टर्स में गिने जाएँगे. इस इंडस्ट्री ने आज एक बहुत बड़े दिग्गज स्टार को खो दिया है.'



 





  • अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'विनोद खन्ना सर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. यह सच में एक युग का अंत है. उनके परिवार को भगवान इस दुख को सहने की शक्ति दे.'






आपको बता दें कि इस अभिनेता ने वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खासतौर पर याद किया जाता है. आखिरी बार ये अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत ‘दिलवाले’ में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें-

जब विनोद खन्ना ने मारी थी अपनी स्टारडम को लात, उनके इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री रह गई थी सन्न...

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना, जानें उनके बारे में 10 बड़ी बातें...

...जब विनोद खन्ना करियर के शिखर पर थे, तब आध्यात्म से ऐसे जुड़े कि माली बन गए

विश्वास नहीं हो रहा कि विनोद खन्ना नहीं रहे, उनकी कमी बहुत खलेगी: धर्मेंद्र