नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कल महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान से तिरंगे के साथ अपना एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस तस्वीर को देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरु कर दिया. वजह ये थी कि अक्षय तिरंगे को उल्टा पकड़े हुए नजर आ रहे थे. अब अक्षय कुमार ने इस पर माफी मांग ली है.





अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा है कि उन्होंने वो तस्वीर हटा दी है और उनका इरादा किसी को भावनाओं को आहत करने का नहीं था.



आपको बता दें तिरंगा में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है लेकिन अक्षय लॉर्ड्स के मैदान में जिस तरह से तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर है. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें टारगेट किया जा रहा था. अक्षय ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लोगों ने उन्हें सलाह देनी शुरु कर दी- तिरंगा उल्टा है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके बाद आज बॉलीवुड के इस खिलाड़ी ने तस्वीर भी हटा ली है और माफी भी मांग ली है.

बता दें कि कल जब अक्षय कुमार मैच देखने जा रहे थे उस दौरान उन्होंने अपनी एक वीडियो भी पोस्ट की थी.

 




अक्षय फिलहाल इंग्लैंड में अपनी फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर अक्षय ल लॉर्ड्स मैदान में मैच देखने पहुंचे थे.