Akshay Kumar On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अभी वभी इसकी कमाई जारी है. शाहरुख खान की जवान ने बेंचमार्क सेट कर दिया है. जिसकी अक्षय कुमार ने तारीफ की है. अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज हाल ही में रिलीज हुई है. वह इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जवान के आगे अक्षय की फिल्म ने घुटने टेक दिए हैं. अक्षय कुमार ने कहा है कि भविष्य के लिए जवान ने 2000-3000 करोड़ का बेंचमार्क सेट कर दिया है.
शाहरुख खान की पठान, जवान और सनी देओल की गदर 2 बड़े पर्दे पर चार्म वापस लेकर आए हैं. इन तीनों ही फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया है और अब तक इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. फिल्मों के शानदार कलेक्शन पर अब अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है.
अक्षय कुमार ने कही ये बात
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने शाहरुख खान की तारीफ की. उन्होंने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि इंडस्ट्री और ज्यादा हिट फिल्में दे. जब शाहरुख खान की जवान ने अच्छा बिजनेस किया तो मैं बहुत खुश हुआ. गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों ने भी अच्छा कलेक्शन किया. ये इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी बात है.
ये अच्छी बात है कि 1000 करोड़ का बेंचमार्क है. मैं उम्मीद करता हूं कि हम 2000-3000 करोड़ की फिल्में बनाएं. फिर हम हॉलीवुड टाइप की फिल्में बना सकते हैं. जिस तरह का सिनेमा, स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट उनके पास हैं वो हमारे पास नहीं है.
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की बात करें को इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं हैं. ये फिल्म अब तक 13.85 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.