Akshay Kumar पत्नी Twinkle Khanna का जन्मदिन मनाने पहुंचे Maldives, रिसोर्ट की खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप
29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन (Twinkle Khanna Birthday) है लिहाजा पत्नी को खुश करने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) परिवार समेत पहुंचे हैं मालदीव वेकेशन पर.
Akshay Kumar in Maldives to celebrate wife Twinkle Khanna Birthday: यूं तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल भर बिजी रहते हैं अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए. उनका ज्यादातर समय शूटिंग में ही गुजरता है लेकिन जब बात हो पत्नी के जन्मदिन की तो फिर कितना ही जरूरी काम हो समय निकालना ही पड़ता है. 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन (Twinkle Khanna Birthday) है लिहाजा पत्नी की खुश करने के लिए अक्षय कुमार परिवार समेत पहुंचे हैं मालदीव वेकेशन पर. जहां से अब उनकी शानदार वीडियो सामने आई है.
अक्षय कुमार ने की साइकलिंग
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिटनेस के शौकीन हैं और मालदीव (Maldives) में जाकर भी वो फिट रहने का हर तरीका आज़मा रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो साइकलिंग करते दिख रहे हैं. अक्षय. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा – जब आपका मंडे संडे की तरह लगे.
View this post on Instagram
वहीं जहां अक्षय कुमार मालदीव (Akshay Kumar in Maldives) में साइकलिंग का मज़ा ले रहे हैं तो वहीं ट्विंकल खन्ना वहां के मौसम और दिलकश नजारों का आनंद लेती दिख रही हैं. ट्विंकल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो सुकून से टहलती दिख रही हैं. इन वीडियो के साथ ट्विंकल ने लिखा – जन्मदिन का जश्न शुरु हो चुका है.
View this post on Instagram
आलीशान रिसोर्ट में रुके हैं अक्षय और ट्विंकल
वैसे इस वीडियो में शानदार रिसोर्ट भी नजर आ रहा है जिसमें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना परिवार संग रुके हैं. इस रिसोर्ट का एक दिन का किराया लाखों में है. और ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स यहीं आकर रुकते हैं. वहीं जन्मदिन के ठीक दो दिन बाद नया साल भी है और लगता है कि इस बार नए साल का स्वागत अक्षय कुमार मालदीव में ही करेंगे. वहीं अक्की की तरह ही कई और सेलेब्स भी नया साल मनाने के लिए मुंबई से बाहर की उड़ान भर रहे हैं. सोमवार को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुंबई से रवाना हुए. हालांकि वो कहां गए हैं और कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे फिलहाल ये सीक्रेट ही रखा गया है.