Comedy Video: Akshay Kumar ने Twinkle Khanna के बारे में कही ऐसी बात, Ritesh Deshmukh बोले- इन्हें नहीं मिलेगा खाना
Akshay Kumar Twinkle Khanna: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक शो पर ट्विंकल खन्ना के बारे में कही थी ऐसी बात जिसके बाद रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) बोले इन्हें खाना नहीं मिलेगा
![Comedy Video: Akshay Kumar ने Twinkle Khanna के बारे में कही ऐसी बात, Ritesh Deshmukh बोले- इन्हें नहीं मिलेगा खाना Akshay Kumar at Kapil Sharma Show reveals secret of twinkle khanna ritesh deshmukh comedy video Comedy Video: Akshay Kumar ने Twinkle Khanna के बारे में कही ऐसी बात, Ritesh Deshmukh बोले- इन्हें नहीं मिलेगा खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/87dc55a5392ab9a5002cdae3c5068783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Comedy Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय कुमार बैक-टू-बैक फिल्में देने के लिए के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज के साथ हंसी-हंसी में बड़ी बातें भी कह जाते हैं. एक ऐसी ही बात उन्होंने द कपिल शर्मा शो के दौरान कह दी थी. जिसपर एक्टर रितेश देशमुख ने उनकी चुटकी ली थी.
द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख एक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. कपिल शर्मा शो पर कॉमेडियन एक्टर्स से सवाल करते हैं कि किसकी पत्नी के सबसे ज्यादा मूवी शूट्स पर फोन आते थे. जिसपर अक्षय कुमार कहते हैं कि मेरी पत्नी आती थीं लेकिन सेट पर कभी नहीं आईं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा सवाल करते हैं कि आप नहीं अलाउ करते हैं या वह खुद नहीं आती हैं. अक्षय कुमार इसपर कहते हैं कि उनको बहुत नफरत है शूटिंग से...अक्षय कुमार कहते हैं शी हेट्स शूटिंग, शी हेट्स एक्टिंग और इसलिए 13 फिल्में करके जिसमें 12 फ्लॉप हैं, एक हिट करके चली गईं. अक्षय कुमार की इस बात को सुनने के बाद दर्शकों समेत सभी जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.
रितेश देशमुख अक्षय की बात खत्म होने पर बोलते हैं कि आज रात को इसके बाद इनको खाना नहीं मिलने वाला है. अक्षय कुमार की कपिल शर्मा कॉमेडी वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सूर्यवंशी के धमाकेदार बिजनेस के बाद वह अतंरगी रे फिल्म में दिखने वाले हैं. अक्षय कुमार इन दिनों सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)