Upcoming Web Series and Movies This Week: बच्चन पांडे से माई तक...इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज़ बढ़ाएंगीं मनोरंजन का डोज़
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी 5 पर दस्तक दे रही हैं. चलिए बताते हैं कब कौन सी फिल्म रिलीज होगी.
![Upcoming Web Series and Movies This Week: बच्चन पांडे से माई तक...इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज़ बढ़ाएंगीं मनोरंजन का डोज़ Akshay kumar Bachchhan Paanday to sakshi tanwar Mai, know about Upcoming Web Series and Movies This Week Upcoming Web Series and Movies This Week: बच्चन पांडे से माई तक...इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज़ बढ़ाएंगीं मनोरंजन का डोज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/80f68caa89a832b0934134098bdd2d2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर हफ्ते की तरह अप्रैल का दूसरा हफ्ता भी खास होने वाला है. खास इस वजह से कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते होने जा रही है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी तो साथ ही इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज दस्तक देंगीं. यानि हर तरह से ये हफ्ता मनोरंजन से भरपूर रहेगा. और आपके एंटरटेनमेंट का इंतजार कहीं ना कहीं से होता ही रहेगा.
खैर, आलिया और रणबीर की शादी को लेकर अपडेट तो आपको मिलता ही रहेगा लेकिन हम बात कर रहे हैं इस हफ्ते रिलीज होने जा रहीं फिल्म और वेब सीरीज की. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी 5 पर दस्तक दे रही हैं. चलिए बताते हैं कब कौन सी फिल्म रिलीज होगी.
दहनम
ईशा कोप्पिकर, अभिषेक दुहन, नैना गांगुली, आशीष चौधरी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म दहनम 14 अप्रैल को रिलीज होगी वो भी एमएक्स प्लेयर पर. ये वेब सीरीज है जिसे राम गोपाल वर्मा ने बनाया है.
जेम्स
अगर साउथ फिल्मों के शौकीन है तो इस 14 अप्रैल को कन्नड़ मूवी जेम्स रिलीज हो रही है. जो साउथ स्टार पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म है. कन्नड़ नहीं आती तब भी ये फिल्म देखी जा सकती है क्योकि फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी जैसे सितारों से सजी बच्चन पांडे मार्च में रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 15 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स के चलते फिल्म धराशायी हो गई थी.
माई
साक्षी तंवर के अभिनय से हम सब वाकिफ हैं और इस बार वो एक अलग ही रूप में नजर आएंगीं वेब सीरीज माई में. क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री से भरपूर इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था वहीं अब ये सीरीज 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
डेथ ऑफ द नाइल
पहले सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी ये फिल्म अब हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है. 15 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)