अक्षय कुमार ने 'भूत बंगला' को हिट बनाने का बना लिया है प्लान, 'भूल भुलैया' से है खास कनेक्शन
Bhoot Bangla Shoot: अक्षय कुमार भूल भुलैया के बाद एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
Bhoot Bangla Shoot: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. फिल्म 'भूल भुलैया' के 18 साल बाद हॉरर कॉमेडी भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी से जयपुर के चोमू पैलेस में शुरू हुई है. अब भूत बंगला का 60% से अधिक हिस्सा महल में शूट किया जाएगा, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है.
अक्षय कुमार और परेश रावल की सोशल मीडिया पर एक फोटो भूत बंगला के सेट से सामने आई थी. जिसमें दोनों पोज देते नजर आए थे. जयपुर से सामने आई इस तस्वीर को देख फैंस को एक बार फिर हेरा फेरी में दोनों की केमिस्ट्री याद आ गई और कमेंट कर फैंस ने दोनों पर खूब प्यार भी लुटाया.
भूल भुलैया से है खास कनेक्शन
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को हिट बनाने का अभी से प्लान बना लिया है. भूत बंगला क शूटिंग भी वहीं होने वाली है जहां पर भूल भुलैया की शूटिंग हुई थी. भूत बंगला की शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में होने वाली है. इस फिल्म का भूल भुलैया से खास कनेक्शन है. भूल भुलैया भी इस महल में शूट की गई थी.
अक्षय एक बार फिर फैंस का दिल हॉरर कॉमेडी फिल्म से जीतने के लिए तैयार हैं. जिस तरह से उनकी भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था ठीक उसी तरह भूत बंगला से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. अक्षय अभी से अपनी अगले साल की फिल्मों की शूटिंग करने में लग गए हैं. अक्षय की खासियत है कि वो एक फिल्म की शूटिंग को 1-2 महीने में निपटा देते हैं.
बता दें अक्षय कुमार की स्काई फोर्स इस महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखा जैकलीन फर्नांडिस के लिए खास लेटर, 2025 को बताया नई शुरुआत