Raksha Bandhan Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद गुरुवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) भी ऑडियन्स को बांध नहीं पा रही है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट होती जा रही है. वीकेंड पर भी कुछ खास कमाल फिल्म का दिख नहीं रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर रही है.


रक्षाबंधन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन 5-7 प्रतिशत तक हाइक देखने को मिला है. जिससे कलेक्शन पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. शुरू के तीन दिन रक्षाबंधन का बिजनेस स्लो रहा है मगर रविवार और स्वतंत्रता दिवस पर ये कलेक्शन उठने की उम्मीद है. शायद इन दो दिनों के बाद फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए.


तीसरे दिन किया इतना बिजनेस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षाबंधन ने तीसरे दिन करीब 6.30-7 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल करीब 21 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ का और दूसरे दिन 6.40 करोड़ का बिजनेस किया था.


हॉलीडे का नहीं हुआ फायदा
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को त्योहार पर रिलीज करने का कोई फायदा नहीं मिला है. फिल्म को लॉन्ग वीकेंड पर रिलीज करके अच्छा बिजनेस करने के प्लान से लाया गया था मगर उसका कुछ असर नहीं दिख रहा है. रक्षाबंधन के साथ उसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के कलेक्शन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. दोनों ही फिल्म फ्लॉप साबित हो रही हैं.


रक्षाबंधन की बात करें तो इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाती नजर आई हैं.


ये भी पढ़ें: बेबीमून एंजॉय कर रहीं Alia Bhatt ने शेयर किया Ranbir Kapoor का ये खूबसूरत वीडियो, कैप्शन में लिखा-तुम मेरी जिंदगी की...


पहली पत्नी Geeta Bali की मौत के बाद बेहद टूट गए थे Shammi Kapoor, इस शर्त पर की थी दूसरी शादी!