Akshay Kumar On His House: सनी देओल की वजह से अक्षय कुमार खरीद पाए थे मुंबई में अपना घर, जब हुआ खुलासा तो हर कोई रह गया हैरान
Akshay Kumar On His House: फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में कॉफी विद करण के सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में शिरकत की, जहां उन्होंने कई खुलासे किए.
![Akshay Kumar On His House: सनी देओल की वजह से अक्षय कुमार खरीद पाए थे मुंबई में अपना घर, जब हुआ खुलासा तो हर कोई रह गया हैरान Akshay Kumar bought house after working extra five days revealed in Koffee with Karan 7 Akshay Kumar On His House: सनी देओल की वजह से अक्षय कुमार खरीद पाए थे मुंबई में अपना घर, जब हुआ खुलासा तो हर कोई रह गया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/84a20a58cb32b1dd47c770cec49eee571659614582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Akshay Kumar On His house: अक्षय कुमार आज के वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. उन्होंने फिल्म जगत में अपने दम पर पहचान बनाई है. फिल्म सौगंध (Saugandh) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. अक्षय के पास आज जो कुछ भी है वो सब उनकी मेहनत का फल है. अभी हाल ही में अक्षय करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण 7 (Koffee with Karan 7) में शामिल हुए. इस शो में अक्षय ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने किस तरह से अपना घर खरीदा था.
अक्षय कुमार का खुलासा
अक्षय ने करण के शो कॉफी विद करण में ढेर सारी मस्ती की. इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म जानी दुश्मन की शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपना घर खरीद लिया था. अक्षय ने बताया कि वो पर डे के हिसाब से फिल्म जानी दुश्मन में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया था कि फिल्म में उनकी डेथ हो जाती है, लेकिन जिस अभिनेता को आगे की शूटिंग करनी थी वो न्यूयार्क में फंस गया था. उनके आने में देरी थी. इसके बाद वो निर्देशक के पास गए और अपने कमबैक के बारे में पूछा तो फिल्म निर्देशक ने स्क्रीनप्ले में बदलाव कर उनकी डेथ को कोमा में तब्दील कर दिया.
इसके बाद उन्हें ठीक होता दिखाया गया. इस तरह अक्षय ने पूरे पांच दिन एक्स्ट्रा शूटिंग की. इसके बाद उन पैसों से ही उन्होंने अपना वो घर खरीदा जिसमें आज भी अक्षय परिवार के साथ रहते हैं.
शो के दौरान जब समांथा ने पूछा की विदेश में कौन सा अभिनेता फंसा था तो अक्षय ने बताया वो सनी देओल थे. वो अपने इलाज के लिए विदेश में थे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शो में समांथा रुथ प्रभु भी (Samantha Ruth Prabhu) शामिल हुईं थी. दोनों ने मिलकर शो को खूब एंजॉय किया. बता दें कि मुंबई में समंदर किनारे बेहद खूबसूरत घर में रहते हैं अक्षय कुमार.
अक्षय के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) में वो नज़र आए थे. ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके साथ अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी हैं. आने वाली 11 तारीक को उनकी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी रिलीज होने जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)