Akshay Kumar Video: भारत के नक्शे पर चलना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- 'देश की इज्जत करना सीखो'
Akshay Kumar Trolled: सुपरस्टार अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में अक्की ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो उनके लिए मुसीबत बन गया है.
![Akshay Kumar Video: भारत के नक्शे पर चलना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- 'देश की इज्जत करना सीखो' Akshay Kumar brutally trolled by netizens for moving over on india map in animation video Akshay Kumar Video: भारत के नक्शे पर चलना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- 'देश की इज्जत करना सीखो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/ef216a34e30974781eb407ed5b78e9021675763785022453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Latest Video Trolled: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से अक्षय कुमार का नाम चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन मौजूदा समय अक्षय के लिए अच्छा नहीं जा रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा एनिमेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत के नक्शे के ऊपर से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अक्षय कुमार की फजीहत हो गई है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
मुसीबत बना अक्षय कुमार का ये वीडियो
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय दुनिया के एनिमेटेड ग्लोब के ऊपर से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार भारत के नक्शे के ऊपर से भी गुजरते हुए साफ नजर आ रहे हैं. बस इसी वजह से अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में नेटिजंस ने अक्षय कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
मालूम हो कि अक्षय कुमार का ये वीडियो उनके नॉर्थन अमेरिका टूर का एक प्रमोशन वीडियो है, जिसमें अक्की के अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी दिखाई दे रही हैं.
The Entertainers are all set to bring 100% shuddh desi entertainment to North America. Fasten your seat belts, we’re coming in March! 💥 @qatarairways pic.twitter.com/aoJaCECJce
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2023
Bhai thodi to respect kar liya karo Hamare Bharat ki 😑 pic.twitter.com/mMLlQoXle5
— Pooran Marwadi (@Pooran_marwadi) February 5, 2023
Ye kya hai saram karle India ko bi nahi chhoda Canadian kumar 😡😡 pic.twitter.com/3DWreQt978
— Rashmita Ram (@RamRashmita) February 5, 2023
मिस्टर @akshaykumar भारत के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए था. बहुत गलत बात है. अपने ट्विटर को डिलीट करो. ये देश का अपमान है. किसी भी देश के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए.
— Jaibir Singh (@JaiJavan0001) February 6, 2023
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार
अपने इस वीडियो को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को सोशल मीडिया पर काफी फजीहत झेलने पड़ रही है. अक्की के इस वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'भाई थोड़ी इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'ये क्या है शर्म कर लो इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडा कुमार.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने साफ कहा है कि- 'मिस्टर अक्षय कुमार आपको इस तरह से भारत के नक्शे पर कदम नहीं रखना चाहिए ये बेहद गलत है, इसे तुरंत डिलीट करें.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)