Akshay Kumar Cameo In An Action Hero: साल 2012 में आई फिल्म ‘विकी डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अगली रिलीज के लिए तैयार हैं. 2 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. आयुष्मान फिलहाल इस फिल्म के प्रोमोशन में बिजी चल रहे हैं.
आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी हैं, जो उनकी मुश्किलें बढ़ाते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर (Anirudh Iyer) ने किया है. वहीं पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं हैं कि इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. इस बारे में आयुष्मान, अनिरुद्ध और जयदीप ने पिंकविला के साथ एक बातचीत में जवाब दिया है.
क्या अक्षय करने वाले हैं कैमियो?
अक्षय कुमार के कैमियो के सवाल पर डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर कहते हैं, “मुझे नहीं पता.” इसपर आयुष्मान कहते हैं, “ये बात हमने भी सुनी है.” वहीं फिर जयदीप अहलावत अनिरुद्ध और आयुष्मान से पूछते हैं, “क्या वो इस फिल्म में हैं?”, जिसके बाद आयुष्मान और अनिरुद्ध दोनों ही हंसने लगते हैं.
आगे अनिरुद्ध कहते हैं कि इस बारे में कोई उन्हें बाहर बता रहा था, लेकिन उन्हें नहीं पता है. जिसके बाद आयुष्मान बोलते हैं, “कुछ तो शूट किया होगा बिना डायरेक्टर के हमने.” बहरहाल, अक्षय कुमार इस फिल्म में कैमियो रोल में हैं या नहीं? ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा, क्योंकि इन तीनों के जवाब से कुछ साफ नहीं हुआ है.
भूल भुलैया के डायरेक्टर के साथ फिल्म कर रहे हैं आयुष्मान?
क्या आयुष्मान खुराना ‘भूल भुलैया 2’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं? इस बातचीत में आयुष्मान ने इस बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “यार अब ये कैसे मैं बताऊं? लेकिन जब कुछ होगा तो बताऊंगा ज़रूर.”
यह भी पढ़ें-
शादी, रोमांस और अत्याचार...फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन