वेब सीरीज़, अनोखा किरदार या राजनीति? अक्षय कुमार के ट्वीट से कयासों का बाज़ार गर्म
Film, Web Series, New role or Loksabha Election: बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार के एक ताजा ट्वीट ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है. अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि क्या वो अपनी नई वेबसीरीज़, नए किरदार या राजनीति को लेकर बात कर रहे हैं.
चुनावी माहौल में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह एक ट्वीट किया और फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. फैंस की उम्मीदें अलग थीं तो मीडिया के अपने कयास थे. अटकलें ये लगाई जाने लगी कि क्या वो अपनी नई वेबसीरीज़, नए किरदार या राजनीति को लेकर बात कर रहे हैं. आखिर माजरा क्या है?
अक्षय कुमार ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया. उन्होंने लिखा, आज ऐसा कुछ करने जा रहा हूं जो पहले कभी नहीं किया. मैं इस कदम को लेकर उत्साहित और नरवस दोनों हूं. आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए.
Getting into an unknown and uncharted territory today. Doing something I have never done before. Excited and nervous both. Stay tuned for updates.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
अब तक ये माजरा सुलझा नहीं हैं कि आखिर अक्षय कुमार क्या करन वाले है, लेकिन उन्होंने इतना साफ कर दिया है कि वो चुनाव मैदान में नहीं कूद रहे हैं.
ये दिलचस्प है कि अक्षय कुमार हमेशा ही राजनीति में आने के सवाल पर ये कहते नजर आते हैं कि वो केवल फिल्मों के जरिए ही लोगों को जागरुक करना चाहते हैं. बीते दिनों अक्षय ने इसी सवाल के जवाब में कहा था कि वो एक कलाकार हैं और वो सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करना चाहते हैं. राजनीति कभी भी उनकी लिस्ट में नहीं रही.