अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी, जानें क्या है फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी
Capsule Gill First Look: फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है. वहीं निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं.
![अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी, जानें क्या है फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी akshay kumar capsule gill first look comes out sardar attire directer tinu suresh desai vasu bhagnani अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी, जानें क्या है फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/ea47378ff33d0e3b2baa9ba68890894a1657300070_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar New Movie: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक नई फिल्म से पहला लुक जारी किया गया है. इस लुक में खिलाड़ी कुमार सरदार बने नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल (Capsule Gill)' रखा गया है.
अक्षय कुमार इस फर्स्ट लुक में वह सरदार बने हैं और पर्पल कलर की पगड़ी पहन रखी है. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है. वह शर्ट पहने खेतों में नजर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय के फैंस उनकी आने वाली किसी बड़ी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट में हैं. फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है वहीं निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं. इस बैनर के साथ अक्षय की ये तीसरी फिल्म है. उनकी पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
IT'S OFFICIAL... AKSHAY KUMAR - POOJA ENTERTAINMENT REUNITE... #AkshayKumar joins hands with #PoojaEntertainment [#VashuBhagnani] yet again... Filming begins in #London... Directed by #TinuSureshDesai [#Rustom]... #FirstLook... pic.twitter.com/rOb0tIUpd6
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म कोल माइन (Coal Mine) रेस्क्यू पर आधारित है. फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन की कहानी होगी जिन्होंने रानीगंज कोल फील्ड में 1989 में फंसे 64 खान मजदूरों की जान बचाई थी. अक्षय कुमार उन्हीं की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि फिल्म के नाम टाइटल को लेकर अभी अटकलें चल रही हैं. अक्षय कुमार वर्तमान में इस फिल्म की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं.
अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था, बाद में फिल्म का टाइटल बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर की अहम भूमिका थी. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था. इसे काफी पसंद किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)