नेशनल अवॉर्ड जीतने पर साउथ स्टार को Akshay Kumar ने कुछ ऐसे दी शुभकामनाएं, कहा- 'सूर्या मेरे भाई....'
Akshay kumar on Soorarai Pottru: अक्षय कुमार ने हाल में 'सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)' फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए सूर्या से हाथ मिलाया है. फिल्म में सूर्या का कैमियो रोल भी देखने को मिलेगा.
Akshay kumar congratulate Suriya: हाल में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (68th National Film Award) घोषित किए गए हैं. इस दौरान अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और सूर्या (Actor Surya) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) घोषित किया गया है. सूर्या को फिल्म 'सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)' के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. देशभर में अभिनेता सूर्या को वाहवाही मिल रही है. बहुत से बॉलवुीड सितारों ने अभिनेता की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं. इस लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हैं. अक्षय कुमार ने सूर्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने फिल्म के सभी सितारों सूर्या (Surya), अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) और निर्देशक सुधा कोंगारा (Sudha Kongra) को इस जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी.
अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए आभार भी जताया क्योंकि वह 'सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)'के हिंदी संस्करण में काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार, ने ट्विट्र पर 'सूररई पोटरू' की टीम को 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में बड़ी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, आज मैं सातवें आसमान पर हूं क्योंकि 'सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)' ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अपने नाम किया है. मेरे भाई सूर्या को बधाई, मेरी डायरेक्टर शुधा कोंगरा को भी बहुत बधाई. मैं इस आइकॉ़निक फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं.
Over the moon to see #SooraraiPottru win the top honours at the National Awards. Heartfelt congratulations my brother @Suriya_offl, #AparrnaBalamurali and my director #SudhaKongara. Humbled to be working in the Hindi adaptation of such an iconic film 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 22, 2022
अभिनेता सूर्या ने अजय देवगन के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा किया हैं. अजय देवगन को फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए ये अवॉर्ड मिला है. वहीं अपर्णा बालमुरली ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. फिल्म 'सूररई पोट्रु' ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब जीता. सूर्या की इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म ने बेस्ट एक्टर, सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीन प्ले की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में परचम लहराया है.
सूर्या ने हाल ही में इस फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए अक्षय कुमार से हाथ मिलाया है. एक हिंदी रीमेक फिल्म निर्माता के रूप में सूर्या की पहली फिल्म होगी. यह भी खबर आई थी कि वह अक्षय की फिल्म में सूर्या कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म के हिंदी रिमेक का निर्देशन भी सुधा कोंगारा ही करेंगी.
इससे पहले आज, बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने भी सूर्या और अजय देवगन को उनके पुरस्कारों के लिए शुभकामनाएं दीं. सूर्या ने हाल ही में अपनी फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' में एक कैमियो किया था.