Garam Masala को करियर की सबसे मुश्किल फिल्म मानते हैं Akshay Kumar, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Akshay Kumar On Garam Masala: अक्षय कुमार ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'गरम मसाला' को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बताया है. साथ ही अक्षय ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
Akshay Kumar On Garam Masala: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक साल में चार से पांच फिल्में लेकर आते हैं. इस साल अब तक उनकी दो फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' रिलीज हुई है. वहीं अब 'खिलाड़ी कुमार' इस साल तीसरी फिल्म 'खेल-खेल में' लेकर आ रहे हैं. ये मल्टीस्टारर फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है.
अक्षय कुमार फिल्म की बाकी कास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टैंट बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'गरम मसाला' को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बताया है. साथ ही 'खिलाड़ी' ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
View this post on Instagram
अक्षय के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं गरम मसाला
फिल्म 'गरम मसाला' साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ जॉन अब्राहम और परेश रावल ने भी लीड रोल प्ले किया था. वहीं नरगिस बाघेरी, नीतू चंद्रा और रिमी सेन भी इस सुपरहिट फिल्म का हिस्सा थीं. इसमें अक्षय एक सीरियस रोल में नजर आए थे.
एक्टर को फिल्म की शूटिंग के दौरान एक साथ एक से ज्यादा लड़कियों को हैंडल करना होता था. डायरेक्टर प्रियदर्शन उनके लंबे-लंबे शॉट लेते थे जिससे अक्षय को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. और इस वजह से वे हांफने लगते थे
अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि अगर आप जॉन अब्राहम से भी पूछेंगे तो वो भी यही कहेंगे. अक्षय से इंटरव्यू में इसका स्पेसिफिक रीजन भी पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि, एक ही शॉट में एक ही टाइम पर अलग-लग एक्सप्रेशन देने पड़ते थे. क्योंकि स्क्रिप्ट के मुताबिक मैं हर लड़की के लिए अलग इंसान था. ऐसे में सभी को अलग-अलग एक्सप्रेशन देना जरुरी था. लेकिन ये अक्षय के लिए काफी मुश्किल रहा.
मल्टीस्टारर फिल्म है 'खेल-खेल में'
वहीं बात अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'खेल-खेल में' की करें तो इसमें अक्षय के साथ फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क और आदित्य सील भी नजर आने वाले हैं. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है.