बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार उनकी फिटनेस और स्टंट के लिए जाना जाता है. फैंस के बीच वो खिलाड़ी कुमार के नाम से भी खूब मशहूर हैं. अक्षय कुमार अपने बच्चों को भी स्पोर्ट और फिटनेस फ्रीक बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बेटे के साथ साथ बेटी नितारा को भी बचपन से ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. नितारा का कुछ वीडियोज अक्षय कुमार ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इस वीडियो में नितारा अपने पापा की तरह वर्क आउट करती दिखाई दे रही है.


वीडियो में आप बैकग्राउंड में अक्षय कुमार की आवाज भी सुन सकते हैं. जिसे देखने के बाद साफ है कि अक्षय कुमार बचपन से ही बेटी को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे हैं. एक वीडियो में 6 साल की नितारा जिमनास्टिक रिंग पर लटकी हुई नजर आ रही है. वहीं अक्षय कुमार उन्हें हार ना मानने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार सेकेंड भी काउंट कर रहे हैं.





अक्षय कुमार आए दिन बेटी के साथ अपनी क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, " बचपन से की गई शुरुआत सबसे अच्‍छी मानी जाती है. इनका शरीर लचीला होता है जिससे आगे जा कर उसमें मजबूती आती है."





इससे पहले भी अक्षय कुमार बेटी के खेलते और मस्ती करते वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं. बता दें कि नितारा बी टाउन की सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में हैं. अक्सर ही नितारा की खेलते और मस्ती करते तस्वीरें और वीडियोज सामने आती रहती हैं.





वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्‍म केसरी के बाद अब वह सीधे फिल्‍म मिशन मंगल में दिखाई देंगे. इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी भी शामिल हैं. फिल्‍म इस स्वतंत्रता दिवस को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.