कनाडाई नागरिक होने के कारण क्या राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की योग्य नहीं हैं अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों अक्षय कुमार के नेशनल अवॉर्ड के लिए पात्र अथवा अपात्र होने की बहस छिड़ी हुई है.
मुंबई: अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों अक्षय कुमार के नेशनल अवॉर्ड के लिए पात्र अथवा अपात्र होने की बहस छिड़ी हुई है. इस बीच, 'परजानिया' और 'रईस' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके निर्देशक राहुल ढोलकिया ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए बनी नियमावली का हवाला देकर (राहुल द्वारा एक अधिकारी से मांगी गयी जानकारी के आधार पर; क्योंकि खुद उन्हें भी इस बारे में नहीं पता था) ट्वीट किया है कि तमाम विदेशी तकनीशियन और विदेशी कलाकर भी राष्ट्रीय पुरस्कारों के हकदार होते हैं. इससे संबंधित नियमावली की सूची भी राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में नत्थी की है.
गौरतलब है अक्षय कुमार को 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. ये पहला मौका था जब किसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
Clarification on National Award- foreign nationals can get National Awards . it’s legal, legit and by the booksI have been on the jury ( not for this one) and so found out from an official Manoj Srivastava who sent me this. 🙏🏽 #NationalAward pic.twitter.com/wrAORcPdLC
— rahul dholakia (@rahuldholakia) May 4, 2019
उल्लेखनीय है कि मुंबई में 29 अप्रैल को आम चुनावों के लिए हुई वोटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने वोट नहीं डाला था. इसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी और उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर बहस ने जोर पकड़ लिया था. फिर मजबूरन अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर एक बयान जारी कर स्वीकार किया था कि वो कनाडाई नागरिक है, मगर उन्हें भारत से बेइंतेहा प्यार है, जिसे लेकर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. इससे पहले अक्षय कुमार ने कई बार झूठ बोलते हुए दावा किया था कि उन्हें कनाडा से मानद (ओनररी) नागरिकता हासिल है.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2019
खैर, अक्षय के इस खुलासे के बाद से इस बात को लेकर बहस सी छिड़ गयी थी कि क्या एक भारतीय फिल्म 'रुस्तम' में काम कर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार इस पुरस्कार के हकदार थे भी या नहीं?
इस बीच, 'अलीगढ़' के लेखक अपूर्वा इसरानी ने भी इसपर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि अगर नियमों के हिसाब से अक्षय इस पुरस्कार के हकदार नहीं थे तो क्या इसे लेकर फिर से वोट किया जाएगा और इस फैसले में तब्दीली की जाएगी? अपूर्वा इसरानी ने अपने ट्वीट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि उसी साल रिलीज हुई फिल्म 'अलीगढ़' के लिए मनोज वाजपेयी भी राष्ट्रीय पुरस्कार के एक बड़े दावेदार थे.
अपूर्वा इसरानी द्वारा उठाये गये इस सवाल के चंद घंटे बाद निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया और नियमों का हवाला देते हुए विदेशी नागरिकों के भी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए पात्र होने की बात लिखी है.
Yes, this is a very important question. Are Canadian citizens eligible for India's National Awards? The year (2016) Akshay Kumar won 'Best Actor', we were expecting Manoj Bajpayee to win for Aligarh. If the jury/ministry has made an error in Kumar's case, will there be a revote?? https://t.co/CvFRzw5aXS
— Apurva (@Apurvasrani) May 4, 2019
उल्लेखनीय है कि राहुल ढोलकिया भी एक बार राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए बनायी गयी जूरी का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का ऐलान करनेवाली जूरी के सदस्य नहीं थे राहुल ढोलकिया. ये बात भी खुद राहुल ने अपने ट्वीट में लिखी है.