Pulwama Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शाहदत से पूरे देश में मातम पसरा हुआ है. सेलिब्रिटी से लेकर आम जनता तक हर कोई शहीदो को श्रद्धांजलि दे रहा है. इस कड़ी में अब सभी शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए कदम उठा रहा हैं. ऐसे में एक बार फिर अक्षय कुमार शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं.
अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से 'भारत के वीर' नाम से एक वेबसाइट का निर्माण करवाया था, जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों की मदद की जा सकती है. अक्षय ने ट्विटर पर अपील करते हुए लिखा है, "पुलवामा एक ऐसी घटना है, जिसे ना हम भूल सकते हैं और ना ही भूलेंगे. हम सभी में रोष है और यही समय है कुछ करने का. इसलिए अभी कीजिए, पुलवामा के शहीदों के लिए दान कीजिए. उन्हें श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता और अपना समर्थन दिखाइए."
अक्षय ने लिखा, "यही एक आधिकारिक वेबसाइट है. इसके अलावा किसी और फर्जी साइट्स के शिकार ना बनें. कुछ तकनीकी खराबी की वजह से 'भारत के वीर' से योगदान करने में दिक्कत आ सकती है, मगर गृह मंत्रालय इसे दुरुस्त करने के लिए कदम उठा रहा है."
आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन भी शहीद के परिवारों की मदद के लिए आगे आए. बिग बी जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देंगे. कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन 2 करोड़ की राशि डोनेट कर रहे हैं.
इसके साथ ही फिल्म 'उरी' की पूरी टीम ने भी शहीदों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. आपको बता दें कि इस समय देश के कोने-कोने से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मुहिम के तहत आगे आए हैं और आर्थिक मदद की घोषणा कर रहे हैं साथ ही लोगों से भी मदद की अपील की है.