The Entertainers Tour: अक्षय कुमार ने दिशा पाटनी के साथ किया ऐसा डांस, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने स्टेज पर लगा दी आग
The Entertainers Tour: दिशा पाटनी और अक्षय कुमार ने द एंटरटेनर्स टूर के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया है. दोनों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
The Entertainers Tour: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने द एंटरटेनर्स टूर के दौरान अपने डांस परफॉर्म से स्टेज पर धमाल मचा दिया. उन्होंने दिशा पाटनी के साथ धमाकेदार डांस किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले अक्षय कुमार ने नोरा फतेही के साथ परफॉर्म किया था. इस बार तो एक्टर ने दिशा के साथ ऐसा डांस किया है कि स्टेज पर आग ही लगा दी है.
सिजलिंग केमिस्ट्री से स्टेज पर लगा दी आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के 'कुड़ी चमकीली' पर दिशा पाटनी के साथ डांस कर रहे है. इस गाने को सिंगर और रैपर हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है. डांस परॉफॉर्म के दौरान दिशा पाटनी ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं, अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. डलास में 'द एंटरटेनर्स टूर' के स्टेज पर दोनों सितारों की केमिस्ट्री में तहलका मचा दिया है.
View this post on Instagram
ये सितारे हैं 'द एंटरटेनर्स टूर' का हिस्सा
मालूम हो कि अक्षय कुमार और दिशा पाटनी के अलावा अपारशक्ति खुराना, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा फतेही, स्टेबिन बेन जैसे सितारे द एंटरटेनर्स टूर का हिस्सा हैं. इस टूर के तहत सभी स्टार्स नॉर्थ अमेरिका के कई शहरों में अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे.
अक्षय कुमार और दिशा पाटनी की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म सेल्फी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काम किया था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब अक्षय कुमार 'कैप्सूल गिल' में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. वहीं, दिशा पाटनी के पास प्रोजेक्ट के फिल्म है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.