Akshay Kumar On Twinkle Khanna: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं और इसी वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा भी बनी रहती हैं. ट्विंकल और अक्षय का रिश्ता बहुत ही क्यूट है. दोनों को जो मन में आता है वो बोल देते हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इवेंट में खुलासा किया था कि वो अपनी पत्नी को स्क्रीनिंग के लिए नहीं लेकर जाते हैं क्योंकि वो वहीं पर फिल्म को लेकर अपनी राय दे देती हैं.  ट्विंकल को फिल्म को लेकर जो लगता है वो उस बारे में बोलने से नहीं चूकती हैं.


अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया था कि मैं अपनी पत्नी तो स्क्रीनिंग के लिए नहीं लेकर जाता हूं क्योंकि मुझे उनके साथ बैठना होगा और फिल्म देखनी होगी. उस समय मेरे कानों को सुनना पड़ेगा. शिट सीन है, ये बेकार है. वो कहेगी ये बहुत बेकार है, क्लाइमैक्स बहुत लंबा है और उनके रिमार्क्स आते रहते हैं.


प्रोड्यूस ने मेरे साथ कभी नहीं किया काम
अक्षय ने बताया जब मैं उसे पहली बार ट्रायल के लिए लेकर गया था तो प्रोड्यूसर आए और उन्होंने ट्विंकल से पूछा कि फिल्म कैसी थी. ट्विंकल ने कहा-बकवास. फिर उस प्रोड्यूसर ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया.


खेल खेल में आई थी पसंद
अक्षय ने कहा कि वो ट्विंकल की ईमानदारी की सराहना करते हैं लेकिन मैं उनके मन की बात कहने के लिए उनसे ईर्ष्या करता हूं. जब भी उन्हें कोई चीज पसंद आती है, तो वे उसकी तारीफ करती हैं. वे 'खेल खेल में' से बहुत खुश थीं, भले ही वह चली नहीं, लेकिन मेरे दिल में यह एक हिट फ़िल्म थी.


वर्कफ्रंट की बात करें अक्षय कुमार हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.


ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report Box Office Collection Day 3: '12वीं फेल' को मात नहीं दे पाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, ओपनिंग वीकेंड पर हुआ बस इतना कलेक्शन