राज्यसभा से बहुमत मिलने के बाद नागरिकता संशोधन कानून पारित हो गया है. इसके बाद से ही देश के कई इलाकों में इस कानून का विरोध हो रहा है. हाल ही में जहां कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर छात्रों का समर्थन किया है. वहीं अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि वह ऐसे किसी भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं.


दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के किसी ट्वीट को लाइक कर दिया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि अक्षय कुमार भी छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन अब अक्षय ने एक ट्वीट करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह छात्रों के किसी भी प्रदर्शन का समर्थन नहीं कर रहे हैं.





अक्षय का कहना है कि वह ट्विटर पर स्क्रॉल कर रहे थे. जिस दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन वाला ट्वीट गलती से लाइक हो गया. लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने तुरंत ही उस ट्वीट को अनफॉलो कर दिया है. जिसके साथ अक्षय कुमार ने यह भी साफ कर दिया है कि वह जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रों के किसी भी विरोध प्रदर्शन को समर्थन नहीं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: जामिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब, कहा- लड़ाई जारी रखना


बता दें कि अब तक छात्रों के विरोध प्रदर्शन में कई छात्र और पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेता जीशान अय्यूब, एक्ट्रेस कोंकणा सेन और नंदिता दास ने इस विरोध प्रदर्शन पर छात्रों का समर्थन किया है.


ये भी पढ़ें: जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन, किया ट्वीट