Akshay Kumar At Haji Ali: अक्षय कुमार पुण्य का काम करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. वो अक्सर दान करते रहते हैं. कुछ समय पहले जब राम मंदिर बना था तब भी अक्षय ने दान किया था. अब अक्षय मुंबई की हाजी अली दरगाह गए हैं जहां पर रेनोवेशन के लिए उन्होंने करोड़ों का दान दिया है.


 अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म खेल खेल में के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने हाजी अली की दरगाह में माथा टेका. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता की दुआ मांगी होगी. अक्षय ने दरगाह के रेनोवेशन के लिए 1.21 करोड़ रुपये दान दिए हैं. दरगाह से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.




अक्षय ने किया दान


हाजी अली दरगाह में इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है. ऐसे में अक्षय कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने करोड़ों रुपये डोनेट किए हैं जिसके बाद से दरगाह की ट्रस्ट की टीम बहुत खुश है. उन्होंने अक्षय का खुले दिल से स्वागत किया. इतना ही नहीं अक्षय ने दरगाह पर चादर भी चढ़ाई है.






राम मंदिर के लिए भी किया था दान


ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने दान का काम किया हो. इससे पहले राम मंदिर बनने के दौरान अक्षय ने 3 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अक्षय कुमार नहीं जा पाए थे. वो उन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी थे.


अब अक्षय की फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील और एमी विर्क अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. खेल खेल में का क्लैश स्त्री 2 और वेदा स होने वाला है.


ये भी पढ़ें: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं नागा चैतन्य, 150 करोड़ है नेटवर्थ, जानिए कितना कमाती हैं शोभिता धुलिपाला