हैदराबाद: एक्टर अक्षय कुमार ने हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हत्या के मामले में नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले की कड़ी निंदा की है और कहा कि ऐसे मामले से निपटने के लिए हमें सख्त कानूनों की जरूरत है. इस मामले में आम लोगों का भी गुस्सा सोशल मीडिया पर निकल रहा है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'चाहें वो हैदराबाद का मामला हो, या तमिलनाडु का या फिर रांची में कानून की छात्रा के साथ गैंगरेप का, समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल बीच चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. हमें सख्त कानूनों की जरूरत है. यह सब खत्म होना चाहिए.
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य एक्टर और एक्ट्रेस ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है. ऐसे लोगों में फरहान अख्तर, शबाना आजमी, टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम प्रमुख हैं.
क्या है मामला
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला था. जब राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शुरूआती जांच में महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई. घटना के संबंध में पुलिस द्वारा चार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
परिजनों के मुताबिक, पशु चिकित्सालय में ड्यूटी के लिए निकली महिला की स्कूटी रास्ते में पंक्चर हो गई थी जिसके बाद महिला ने बुधवार को अपनी बहन को फोन करके बताया था कि मेरी स्कूटी पंक्चर गई है. उसने कहा था कि उसे बहुत डर लग रहा है. इसके बाद जब घरवालों ने महिला से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन बंद हो गया.