नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान फिल्म को लेकर एक सुई धागा चैलेंज शुरु किया गया है. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार को नॉमिनेट करते हुए सुई में धागा डालने का चैलेंज दिया है.
वरुण अनुष्का ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो एक चैलेंज शुरु कर रहे हैं जिसमें आपको कम से कम वक्त में सुई के अंदर धागा डालना है. इस वीडियो में खुद अनुष्का शर्मा सुई में धागा डालती हुई नजर आ रही हैं. इस चैलेंज के लिए अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान को तो वहीं वरुण धवन वे अक्षय कुमार को नॉमिनेट किया था.
अब इसी चैलेंज को पूरा करते हुए अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सुई में धागा डालने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. अक्षय कुमार का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो अनुष्का के चैलेंज को पूरा करते हुए सुई में धागा डाल सकें . लेकिन अफसोस तमाम कोशिशों के बाद भी अक्षय ऐसा कर नहीं पाते.
आप भी नीचे वीडियो में देखिए कि अक्षय कितनी शिद्दत से इस सुई धागा चैलेंज को पूरा करने की कोशिश में लगे हैं. सोशल मीडिया पर हो रहे है इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं. जहां फैंस अक्षय के ये चैलेंज पूरा न करने को लेकर निराश होते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अक्षय तो इसे पूरा नहीं कर पाए लेकिन उम्मीद है कि शाहरुख ये चैलेंज पूरा कर पाएं. अब देखना होगा कि शाहरुख का वीडियो कब सामने आता है.