कॉलेज में लड़की को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते थे खिलाड़ी कुमार, एक्टिंग में आने से पहले ऐसे थे अक्षय
Akshay Kumar College Days: अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग से फैंस को खूब इंप्रेस किया. एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
Akshay Kumar College Days: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्में जितनी मौज-मस्ती वाली होती हैं, असल जिंदगी में वो उतने ही डिसिप्लिन्ड इंसान हैं. उनकी मॉर्निंग रूटीन से लेकर समय पर सेट पर जाना, टाइम से काम खत्म करने जैसी आदतों के बारे में तो सब कोई जानता है. पर एक वक्त ऐसा भी थी जब अक्षय कुमार खूब मौज-मस्ती पसंद करते थे. यहां क बॉलीवुड में भी आने के बाद उनके इश्क के चर्चे कई एक्ट्रेस के साथ रहे हैं.
बात कर रहे हैं उनके कॉलेज लाइफ की, जहां अक्षय कुमार खूब लड़ाई झगड़े किया करते थे. Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में अक्षय कुमार अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंचे थे. यहां जब रणवीर उनसे पूछते हैं कि क्या कॉलेज लाइफ में आपने किसी को पीटा है? इस पर अक्षय कुमार कहते हैं- कॉलेज लाइफ में तो बहुत लड़ाई-झगड़े हुए. मैं खालसा कॉलेज में था तो बहुत लड़ाई होती थी.
View this post on Instagram
लड़की को लेकर भी होती थी लड़ाई
रणवीर ने कहा कि किन चीजों के लिए कॉलेज में आपकी लड़ाई होती थी. इस पर अक्षय कुमार कहते हैं- लड़की को लेकर लड़ाई हुई है. कभी किसी ने मेरे दोस्त को उल्टा सीधा कह दिया तो झगड़ा हो गया. या कभी किसी ने दोस्त की गर्लफ्रेंड को कुछ बोल दिया तो झगड़ा हो गया.
अक्षय कुमार ने कहा कि उस वक्त मैं मॉर्शल आर्ट सीख रहा था, पर असल ट्रेनिंग थाईलैंड जाकर ही की. बता दें कि 12 वीं की पढ़ाई के बाद अक्षय कुमार थाईलैंड चले गए थे, जहां पर उन्होंने बकायदा मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग की. इसके बाद वो मुंबई लौटे तो सबसे पहले मॉडलिंग की दुनिया में आए. यहां वो शूट में हिस्सा लेते थे और इसी दौरान उन्हें पहली फिल्म मिली थी.
वर्क फ्रंट पर पिछली बार अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां में देखा गया था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में छूटी पढ़ाई फिर पैसों के लिए शुरू किया ये काम! कौन हैं नैंसी त्यागी जिसने कान्स में खुद सिलकर पहनी ड्रेस?