एक्सप्लोरर
Advertisement
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर किया 500 करोड़ रुपये के मानहानि का केस
राशिद पर अपने यूट्यूब चैनल FF NEWS के जरिए अक्षय कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक व झूठी खबरें फैलाने का इल्जाम है.
मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपना नाम घसीटे जाने से आहत अक्षय कुमार ने राशिद सिद्दीकी नामक एक यूट्यूबर के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया है. अक्षय कुमार के एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज को बताया कि राशिद सिद्दीकी नामक यूट्यूबर अपने वीडियोज के जरिए न सिर्फ बॉलीवुड के खिलाफ अनाप-शनाप बातें कर रहा था बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में वो अक्षय कुमार को लेकर भी कई तरह की बेबुनियाद और सरासर झूठे आरोप
लगा रहा था.
25 साल का राशिद सिद्दीकी बिहार में रहनेवाला एक सिविल इंजीनियर बताया जाता है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में उसने अलग-अलग वीडियोज के माध्यम से अक्षय कुमार के खिलाफ कई सनसनीखेज इल्जाम लगाये थे. ऐसे ही एक वीडियो में उसने दावा किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने की फिराक में थे. इतना ही नहीं, राशिद ने अपने एक वीडियो में यह दावा भी किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत को 'एम. एस. धोनी जैसी बड़ी फिल्म मिलने से भी नाखुश थे. इसके अलावा राशिद ने यह भी दावा किया था कि अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुम्बई पुलिस से गुपचुप तरीके से मुलाकात भी की थी.
उल्लेखनीय है कि शिवसेना लीगल सेल के एडवोकेट धर्मेंद्र मिश्रा ने हाल ही में राशिद सिद्दीकी के खिलाफ मामला दायर किया था जिसके आधार पर बांद्रा पुलिस ने उसे मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और मुम्बई पुलिस को बदनाम करने के लिए राशिद सिद्दीकी को गिरफ्तार भी किया था. बाद में राशिद को कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. उस वक्त पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि फेक वीडियोज बनाकर और अपने यूट्यूब चैनल FF NEWS पर ऐसे वीडियोज पोस्ट कर राशिद ने पिछले 4 महीने में 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और महज सितंबर महीने में उसे 6.5 लाख रुपये की कमाई हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement