Akshay Kumar Makeup Artist Attacked By Leopard: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल फिल्म के सेट पर एक तेंदुए ने मेकअप आर्टिस्ट पर हमला कर उसे घायल कर दिया. तेंदुए के अटैक से घायल हुए मेकअप आर्टिस्ट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गए थे तभी रास्ते में उनकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई. बताया जा रहा है कि घायल हुए मेकअप आर्टिस्ट के इलाज का खर्चा प्रोडक्शन हाउस ही उठा रहा है.
घायल मेकअप आर्टिस्ट ने सुनाई आपबीती
वहीं आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बारे में कुछ और जानकारी शेयर करते हुए घायल मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि वह अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था. वह शूटिंग लोकेशन से थोड़ा आगे था कि एक पिग सड़क पार कर रहा था. उसने सोचा कि जल्दी से उसे वहां से निकल जाना चाहिए. हालांकि जैसे ही उसने बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक तेंदुए से टकरा गई. उसके बाद उसे बस इतना याद आया कि वह बाइक से गिर गया था और तेंदुआ उसके आसपास घूम रहा था. इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. बाद में लोग शायद आए और उसे डॉक्टर के पास ले गए.
AICWA के अध्यक्ष ने सरकार से गंभीर कदम उठाने की मांग की
रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से गंभीर कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष होने के नाते वह यह जानना चाहते हैं कि फिल्म सिटी में हजारों शूट होते हैं ऐसे में बार-बार आने वाले तेंदुए से सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. मुंबई में फिल्मसिटी को तीन सौ एकड़ में बनाया गया है. उन्होंने खुलासा किया कि अगर कोई रात में वहां जाता है तो स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है. रोशनी की कमी है और जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल मे हैं.