बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. यह फिल्म अबतक उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. हालांकि, अब भी दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में इस फिल्म को दुनिया के सबसे उंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है. अक्षय ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 20 करोड़ के करीब की कमाई की है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए बताया कि समुद्रतल से 11562 फिट उंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है. उन्होंने लिखा, "इस समय मैं बेहद ख़ुश महसूस कर रहा हूं. बेल बॉटम को लद्दाख के लेह में मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज किया गया है, जो 11562 फिट उंचाई पर मौजूद है. यह माइंस 28 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है. क्या शानदार उपलब्धि है."


 






फिल्म में देखे जा सकते हैं ये बड़े चेहरे


रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. ये एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसे 80 के दशक में सेट किया गया था. फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, आदिल हुसैन और लारा दत्ता भी हैं. जहां लारा दत्ता पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं, जो उस समय सत्ता में थीं. वाणी अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाती हैं. 


ये भी पढ़ें :-


नव्या नवेली की इस खूबसूरत तस्वीर से ज्यादा शनाया कपूर के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान, जानें ऐसा क्या कहा?


Ananya Panday अपने Ultra-Slim Look के लिए नहीं करतीं ज्यादा कुछ, बस खाती हैं Junk Food