Bhool Bhulaiyaa Scenes Shot At Haunted Palace: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. कार्तिक की फिल्म का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यह अक्षय कुमार की भूल भुलैया की सीक्वल है. भूल भुलैया 2 की रिलीज के साथ इसका पहला पार्ट भी चर्चा में रहा. फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार से लेकर उस भूतिया महल तक आज भी हर एक सीन जहन में ताजा हैं.


अक्षय कुमार की भूल भुलैया साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो कि एक हॉरर कॉमेड सुपर नैचुरल फिल्म थी. फिल्म की कहानी जितना डराती है, उतना ही डर इसकी शूटिंग के समय पूरी यूनिट भी महसूस कर चुकी है. बताते चलें कि, फिल्म का बड़ा हिस्सा जयपुर के नजदीक के चोमू पैलेस में (Bhool Bhulaiya Shooting Location) फिल्माया गया था. उस समय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस महल को लेकर स्थानिय लोगों ने फिल्म की टीम को कई तरह की बाते बताई थीं, जिन्हें बाद में पूरी टीम ने खुद महसूस भी किया. जैसे कि शूटिंक के बाद वहां मौजूद लोगों को अपने अलावा किसी और के होने का एहसास होता था. वहीं किसी ने यह भी बताया कि एक युद्ध के दौरान उस पैलेस के राजा का सिर दुश्मनों ने धड़ से अलग कर दिया था.


उनका कहना था कि कई लोगों ने कई बार ऐसे बिना सिर वाले आदमी को महल में घूमते देखा है. बताते चलें कि, फिल्म की शूटिंग 25 दिनों तक चली थी. हालांकि, इन सब बातों को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा था कि वह इन चीजों पर विश्वास नहीं करते. मालूम हो कि फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) लीड रोल में थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.  


यह भी पढ़ें- Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार


Low Budget Superhit Films: 10 करोड़ से भी कम बजट में बनकर तैयारी हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर रही थीं सुपरहिट