अक्षय कुमार की फिल्म ने 'गुड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 7वें दिन कमाए इतने करोड़
अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज के 7 दिन बाद भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म रिलीज के इतने दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. पहले हफ्ते की कमाई के मामले में फिल्म ने सलमान खान की 'दबंग 3' को भी पीछे छोड़ दिया है.
बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. यहीं वजह है कि फिल्म ने पहले हफ्ते में कमाई के मामले में दमदार रिकॉर्ड बनाते हुए सलमान खान की 'दबंग 3' को भी पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर 'गुड न्यूज' के प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ने बीते दिन 15 से 16 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. जिसके साथ ही कहा जा सकता है कि फिल्म 'गुड न्यूज' 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना अभी मिलनी बाकी है.
फिल्म 'गुड न्यूज' अभिनेता अक्षय कुमार के लिए गुड न्यूज साबित होती दिख रही है. साल 2019 में ही 'गुड न्यूज' अक्षय कुमार की चौथी सबसे हिट फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बनी है. इसके साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की दबंग 3 को भी पीछे छोड़ दिया है.
सलमान खान की दबंग 3 ने पहले मंगलवार को 15.27 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' ने देश के साथ साथ विदेशों में भी धमाकेदार शुरुआत की है. गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 और पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की.
#GoodNewwz nears $ 6 million in the international markets... Total till Wed [1 Jan 2020]: $ 5.90 million [₹ 42.12 cr]... Key markets... ⭐ #USA + #Canada: $ 2.85 mn ⭐ #UAE + #GCC: $ 981k ⭐ #UK: $ 663k ⭐ #Australia #NZ #Fiji: $ 828k#Overseas
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2020
फिल्म की बात करें तो 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी का अंदाज और डायलॉग दर्शकों को काफी लुभा रहा है. वहीं अब देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना ज्यादा कलेक्शन कर पाती है.