Raksha Bandhan Advance Booking: निराश करते हैं ‘रक्षा बंधन’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े, जानिए पहले दिन कितनी हो सकती है कमाई
Akshay Kumar Raksha Bandhan Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं. हालांकि इसके एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े हैं वो निराश करेन वाले हैं.
Raksha Bandhan Advance Booking Report: पहले ‘बच्चन पांडे’ और फिर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) कल यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. तो चलिए ऐसे में इसके एडवांस बुकिंग का हाल जान लेते हैं.
पहले दिन के लिए बुक हुए इतने टिकट
ऐसा माना जा रहा है कि ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी, क्योंकि अब तक जो एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं वो यही बयान करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की इस फिल्म के पहले दिन के लिए अब तक लगभग 35000 टिकट बुक हुए हैं, जो अक्षय की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से भी कम हैं. दरअसल सम्राट पृथ्वीराज के लिए ये आंकड़ा लगभग 41 हज़ार था.
किन शहरों में कैसा हाल
गौरतलब है कि ‘रक्षा बंधन’ 4200 स्क्रिन्स पर रिलीज होने वाली है और अब इसके सिनेमाघरों में आने में बिल्कुल भी समय नहीं बचा है. ऐसे में अलग-अलग शहरों के एडवांस बुकिंग का हाल देखें तो वो काफी निराश करने वाले हैं. मुंबई में अब तक सिर्फ 15% शो ही बुक हुए हैं, वहीं हैदराबाद में 10%, दिल्ली और पुणे में 5% और चेन्नई का हाल इससे भी बुरा बताया जा रहा है.
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘रक्षा बंधन’ ने फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग से लगभग 69 लाख रुपये की कमाई है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8.5- 10.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम करेगी.
लाल सिंह चड्ढा ने छोड़ा पीछे
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) के साथ ही 11 अगस्त को आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) भी रिलीज हो रही है, जिसने एडवांस बुकिंग में ‘रक्षा बंधन’ को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहेल दिन के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लगभग 57000 टिकट बिके हैं. बहरहाल, दोनों फिल्मों का जादू दर्शकों पर कैसा चलता है? और कौन कितनी कमाई करती हैं, ये तो अब रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-