Ram Setu: अक्षय की फिल्म को हुआ वीकेंड का फायदा, 5वें दिन कमाई में हुआ इतना इजाफा
Ram Setu 5th Day Collection: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु अपने रिलीज के बाद से ही कमाई में गिरावट दर्ज करा रही है. अब 5वें दिन फिल्म को कुछ हद तक वीकेंड का फायदा मिलता दिखा है.
Akshay Kumar's Ram Setu 5th Day Collection: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'राम सेतु' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का काफी समय से इंतजार था. रिलीज के बाद अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद से फिल्म की कमाई फीकी पड़ती ही नजर आ रही है. देखते ही देखते रिलीज को एक हफ्ता होने जा रहा है. ऐसे में बताते हैं आपको कि 5वें दिन फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला.
5वें दिन इतने करोड़ तक पहुंचा कमाई का आंकड़ा
ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की फिल्म ने 15.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 11.4 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने 6.05 करोड़ का कारोबार किया. हालांकि, 5वें दिन कमाई बहुत ज्यादा तो नहीं, लेकिन पहले से कुछ बेहतर कमाई कर पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन 7.30 करोड़ रुपये कमाए हैं.
#RamSetu sees some improvement on Day 5 [Sat]… Ideally, should’ve hit double digits or thereabouts… All eyes on Day 6 [Sun], although #INDvSA match will affect biz… Tue 15.25 cr, Wed 11.40 cr, Thu 8.75 cr, Fri 6.05 cr, Sat 7.30 cr. Total: ₹ 48.75 cr. #India biz. pic.twitter.com/MZmwyvSPid
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2022
फिल्म को हुआ वीकेंड का फायदा
जैसा कि आप देख रहे हैं, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई अब तक 48 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा पहुंच सकता है. लगभग 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'राम सेतु' 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है.
बता दें कि अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘राम सेतु’ को करीब तीन हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, ‘राम सेतु’ से पहले इस साल अक्षय की तीन फिल्में ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडे’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जो सभी असफल साबित हुई थीं. ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें