Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर इन दिनों काफी बज़ बना हुआ है. फिल्म के शूटिंग सेट से लेकर किरदार के कपड़ों तक को लेकर पानी की तरह पैसे बहाए गए हैं.
![Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये akshay kumar film samrat prithviraj shooting set starcast fees costumes expenditure Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/ddcefc39b8e6bda75609f7cf02369d93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को लेकर इन दिनों खासा बज़ बना हुआ है. फिल्म की मेकिंग से लेकर स्टारकास्ट की फीस तक चर्चा का विषय बनी हुई है. खुद अक्षय कुमार भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म पर पानी की तरह पैसे बहाए गए हैं.
यह तो सभी जानते हैं कि, किसी भी ऐतिहासिक फिल्म को बनाने में न सिर्फ किरदारों के कपड़ों और आभूषणों पर बल्कि पूरी कहानी को फिल्माने के लिए अलग अलग सेट तैयार करने पड़ते हैं. ऐसे में इस तरह की फिल्मों पर बाकी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. फिल्म पृथ्वीराज के लिए भी मेकर्स ने कुछ ऐसा ही किया है. जहां पूरी फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को फिर से उसी रूप में दिखाने के लिए एक विशाल सेट बनवाया गया है, जिसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च कर किए गए हैं. इस विशाल सेट को बनाने के लिए 900 श्रमिकों को लगभग आठ महीने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि, फिल्म में अपने पृथ्वीराज के रोल के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपय फीस ली है.
फिल्म में अक्षय के साथ मानषी छिल्लर (manushi chhillar), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu sood), साक्षी तवंर (Sakshi Tanwar) लीड रोल में है. हाल ही में करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज रखा गया है. ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: रणबीर कपूर को विशाखापट्टनम में देख खुशी से झूमे फैंस, किया धमाकेदार स्वागत
Suriya Fan Dies: सूर्या के इस दरियादिली की हो रही है चर्चा, फैन की मौत पर पहुंचे उसके घर और फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)