Samrat Prithviraj To Stream On Prime Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज हाल ही में रिलीज हुई है. ऐतिहासिक कहानियों पर बनी इस फिल्म से लोगों को ही नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स को भी खासा उम्मीदें थीं. मगर सिनेमाघरों में इसका हाल बेहद बुरा रहा. आलम यह है कि लोग फिल्में देखने थिएटर्स जा ही नहीं रहे हैं, जिसके चलते शोज भी कैंसल हो रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर अब एक अहम खबर सामने आ रही है.
दरअसल, थिएटर्स पर रिलीज होने के चंद हफ्तों बाद फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) का हाल देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. यानी की यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है.यह फिल्म 1 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. यह भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में इस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है. इसमें अच्छी बात यह है कि यह फिल्म सभी प्राइम मेम्बर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध रहेगी. यानी जिनके पास इसका सब्सक्रिप्शन है, वह इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे.
फिल्म के ओटीटी रिलीज पर अक्षय का बयान
अक्षय कुमार ने फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. उनका मानना है कि इस ऐतिहासिक कहानी को लोग अब घर बैठे देख सकेंगे. अक्षय कहते हैं, 'अपने तीन दशक के करियर में मुझे इससे पहले इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म में भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला है. बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं'.
मालूम हो कि, ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Ex Miss World Manushi Chhillar) फिल्म में अक्षय के ऑपोजिट संयोगिता के किरदार में दिखीं हैं.
यह भी पढ़ें- Samrat Prithviraj: अक्षय की जगह होते सनी देओल, तो ये हीरोइन बनती फिल्म की संयोगिता!