एक हिट को तरस रहे अक्षय कुमार की 'सरफिरा' ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले छाई फिल्म, इस मामले में बनी नंबर 1
Akshay Kumar Sarfira Trailer Record: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अक्षय की इस फिल्म का ट्रेलर एक मामले में 2024 में नंबर 1 बन गया है.
Akshay Kumar Sarfira Trailer Record: एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय कुमार और उनके फैंस को अब फिल्म 'सरफिरा' से उम्मीद है. अक्षय कुमार की यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. अक्षय को उम्मीद होगी कि यह फिल्म फ्लॉप का सिलसिला तोड़ देगी.
अक्षय कुमार अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है. फिल्म सरफिरा की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है. इसके ट्रेलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी सेट कर दिया है.
सरफिरा के ट्रेलर ने रचा इतिहास
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को लॉन्च किया गया था. इसके ट्रेलर के रिलीज के 13 दिन पूरे हो चुके हैं. कम समय में ही सरफिरा का ट्रेलर साल 2024 में हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन चुका है. इस मामले में अक्षय कुमार की फिल्म ने शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अब तक मिले 6 करोड़ 83 लाख व्यूज
अक्षय कुमार की सरफिरा के ट्रेलर को अब तक (68 मिलियन) 6 करोड़ 83 लाख 37 हजार 228 (68,337,288) व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले इस साल अब तक हिंदी फिल्मों तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के ट्रेलर को 59 मिलियन यानी 5 करोड़ 90 लाख व्यूज मिले थे. इस रिकॉर्ड को सरफिरा ने ध्वस्त कर दिया है.
मिली फिल्म हिट होने की गारंटी!
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के ट्रेलर को इतना प्यार मिला है तो ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. ट्रेलर के रिकॉर्ड ब्रेकर होने के चलते फिल्म का हिट होना तय माना जा रहा है. 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मैदान भी अहम रोल में हैं. फिल्म को सुधा सुधा कोंगारा प्रसाद ने डायरेक्ट किया है.
बुरी तरह फ्लॉप हुई थी 'बड़े मियां छोटे मियां'
अक्षय कुमार की बीती कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की ही बात कर लें तो यह भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में थे. फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 111 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि इसका बजट 350 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty Birthday: ना फिल्में ना टीवी शो...फिर कहां से मोटी कमाई करती हैं रिया चक्रवर्ती ?