Akshay Kumar Reviews 'Avatar: The Way of Water': जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' एक मोस्ट अवेटेड सीक्वल है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के अर्ली रिव्यू की बाढ़ आई हुई है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी मंगलवार को इस हॉलीवुड फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. वहीं अक्षय ने इस फैंटसी ड्रामा का शानदार रिव्यू दिया है.  


अक्षय कुमार ने की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की तारीफ
फिल्म पर प्यार की बौछार करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया, 'पिछली रात 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' देखी और ओह बॉय !! शानदार शब्द है. मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं.' उन्होंने अपने ट्वीट में जेम्स कैमरून को टैग करते हुए लिखा, 'आपके जीनियस क्राफ्ट @JimCameron के आगे झुकना चाहता हूं. लाइव ऑन.'






52,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर'
बता दें कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2009 की ब्लॉकबस्टर 'अवतार' का सीक्वल है. डेडलाइन के मुताबिक, इस फिल्म से अनुमानित $525 मिलियन का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस क्लेकशन करने की उम्मीद है. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को डिज्नी की अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज कहा जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' को पीछे छोड़ते हुए 52,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी. सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना और सिगोर्नी वीवर हिट फ़्रैंचाइज़ी में नए एडिशन केट विंसलेट हैं.


ये भी पढ़ें:-'SRK की Pathaan से होगी हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी', मलयामय स्टार Prithviraj Sukumaran को उम्मीद