अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने एयरफोर्स अफसर की भूमिका निभाई है. ऐसे में उन्होंने करगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को एक कविता के जरिए खास श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन की इस कविता को सुनकर अभिनेता अक्षय कुमार का भी दिल भर आया.


अजय की कविता सुन भावुक हुए अक्षय


देश के जाबांज सिपाहियों के नाम अजय देवगन ने इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो शहीद हुए जवानों की भावनाओं को बता रहे हैं. इस वीडियो को जब अक्षय कुमार ने देखा तो उनसे भी रहा ना गया. अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जब असल जिन्दगी में इमोशंस की बात आती है तो मैं खुद को ज्यादा अभिव्यक्त नहीं कर पाता. लेकिन इसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए @ अजय देवगन. मुझे नहीं पता था कि आपके अंदर एक कवि भी है. किस-किस बात पर दिल जीतोगे यार..’ अक्षय ने इसके साथ अपने ट्वीट पर कमेंट भी किया. पहले कमेंट में उन्होंने हार्ट आई इमोजी शेयर की, इसके साथ दूसरे कमेंट में हार्ट इमोजी के साथ लिखा लव यू सर..


 दरअसल 26 जुलाई का दिन हर साल करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हम अपने उन वीर जवानों की शहादत को याद करते हैं, जिन्होंने देश के लिए हंसते-हंसते जान दे दी. इस खास मौके पर अजय देवगन ने भी देश के सिपाहियों के नाम ये कविता पढ़ी


वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ रिलीज को तैयार हैं. अजय इस फिल्म में वायुसेना के जांबाज अधिकारी विजय कार्णिक बने हैं जिन्होंने पाकिस्तान हमले के समय 300 महिलाओं की मदद से एक एयरबेस तैयार कर दिया था. वहीं अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम’ भी रिलीज को तैयार है. माना जा रहा है कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है


ये भी पढ़ें-


 


राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़की ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी, पूछा- पोर्न स्कैंडल में महिला का नाम आने का मतलब जानते हैं आप?


 


‘कबीर सिंह’ की ये नौकरानी रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट और ग्लैमरस, टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था इंटरनेट पर तहलका