नई दिल्ली: भारत चीन सीमा विवाद को लेकर एलएसी पर चल रही तनातनी के बीच पिछले महीने चीनी सैनिकों के साथ एक हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. अब इन जवानों की शहादत पर अजय देवगन फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श ने एक ट्वीट के ज़रिए दी. लेकिन जैसे ही उनका ट्वीट आया, सोशल मीडिया पर यूज़र्स अक्षय कुमार को ट्रोल करने लगे.


तरण ने ट्वीट में क्या कहा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटे किया, "अजय देवगन गलवान घाटी क्लैश पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को दिखाया जाएगा, जिसने चीनी सेना से मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. अजय देवगन एफफिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी इसे प्रोड्यूस करेंगे."



ट्रोल हो गए अक्षय
फिल्म के एलान के साथ ही ट्विटर पर अक्षय कुमार को यूजर्स ट्रोल करने लगे. हालांकि कुछ यूज़र्स अजय देवगन का भी मज़ाक बनाते दिखे, लेकिन ज्यादातर ने अक्षय को ही ट्रोल किया. दरअसल सामाजिक और देशभक्ति जैसे मुद्दों पर पिछले कुछ सालों में अक्षय कई फिल्में बना चुके हैं. ऐसे में जब सेना से जुड़ी इस घटना पर अजय के फिल्म बनाने की बात सामने आई तो लोग अक्षय को ट्रोल करने लगे. कई यूज़र्स मज़ेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.


राघव मासूम नाम के यूज़र ने एक मीम शेयर किया, जिसमें अक्षय खन्ना की तस्वीर है. इस पर कैप्शन में लिखा है, "अजय देवगन ने गलवान वैली घटना पर फिल्म का एलान किया. अक्षय कुमार का रिएक्शन."