(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमिताभ बच्चन के बाद मुंबई मैट्रो की तारीफ कर फंसे अक्षय कुमार, जमकर हुए ट्रोल
अक्षय कुमार का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लेकिन अब अक्षय कुमार को इसे लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई मैट्रो में सफर किया था और इस दौरान का वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर भी किया था. अक्षय कुमार का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लेकिन अब अक्षय कुमार को इसे लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
अक्षय कुमार मुंबई मेट्रो की तारीफ कर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. जहां एक तरफ कुछ लोगों ने अक्षय कुमार के इस वीडियो उनका पीआर स्टंट बताया तो कुछ ने उन्हें मोदी समर्थक भी तक कह दिया. लोगों का कहना है कि अपनी इन बातों से अक्षय आरे फॉरेस्ट को काटे जाने को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से मुंबई में आरे जंगल को काटे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जहां 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कार शेड परियोजना को स्थापित करने की बात कही जा रही है.
My ride for today, the @MumMetro...travelled #LikeABoss from Ghatkopar to Versova beating the peak hours traffic 😎 pic.twitter.com/tOOcGdOXXl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 18, 2019
अक्षय अपने द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में घाटकोपर से वर्सोवा तक मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ढोंगी!!! अमेजन रेनफॉरेस्ट के जलने पर रो रहे थे और अब चालाकी से आरे जंगल को काटने को अपना समर्थन दे रहो हो."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "चाचा आप तो कनाडा निकल जाओगे, जाने से पहले आरे फॉरेस्ट को क्यों बर्बाद कर रहे हो. आपके बच्चों को कनाडा में स्वच्छ हवा मिलेगी, लेकिन मुंबई के लोगों और बच्चों का क्या. इस तरह के प्रचार को बंद करो."
इसे अक्षय का पीआर स्टंट बताते हुए एक यूजर ने लिखा, "केवल एक ही दिन पीआर स्टंट क्यों? हर रोज मेट्रो में सफर करो. मुंबईवासियों ने मेट्रो का विरोध नहीं किया और न ही उन्हें मेट्रो की महत्ता के बारे में शिक्षा देने की आवश्यकता है, लेकिन कुछ लोगों को जंगलों की महत्ता पर शिक्षित किए जाने की जरूरत है. आरे फॉरेस्ट को बचाओ, यह मुंबई के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि मेट्रो." अक्षय से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी मेट्रो का समर्थन कर विवादों में आ चुके हैं.