इसी को लेकर अक्षय कुमार को लगातार ट्रोल किया जा रहा था और उनकी देशभक्ति पर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे. अब इस विवाद पर अक्षय कुमार का जवाब सामने आया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे किसी को भी अपनी देशभक्ति और प्रेम साबित करके दिखाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों के बेवजह मेरी नागरिकता में इतनी दिलचस्पी क्यों हैं और क्यों मेरी नागरिकता को लेकर लगातार विवाद पैदा किया जा रहा है. मैंने न कभी अपनी नागरिकता छिपाई है और न ही कभी इस बात से इंकार किया है. लेकिन ये भी उतना ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और सारे टैक्स यहां भरता हूं. इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी.
उन्होंने आगे लिखा, मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि बेवजह मेरी नागरिकता को विषय को जबरन विवाद बनाया जा रहा है.ये एक बेहद निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मुद्दा है. मैं भारत के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं करता रहूंगा और हमेशा इसे और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा.
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार से जब लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार लेने के चलते सुर्खियों बटोरी थी.