इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगहों पर एक चीज पूछी जा रही है, रसोड़े में कौन था? कई सेलेब्स और पर्सनैलिटीज अपने-अपने तरीके से इसका जबाव दे चुके हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया की रसोड़े में कौन था? इस तस्वीर में उनके साथ 'इंटू द वाइल्ड' के बेयर ग्रिल्स भी साथ भी हैं.


अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"रसोड़े में बेयर था.. कोई बता सकता है क्या पकाया जा रहा है?" इस तस्वीर में बेयर कुछ पका रहे हैं. उनके हाथ में कुछ सूखी खास या झाड़ जैसा कुछ है. उसमें धुआं निकल रहा है. बेयर उसमें आग जलाने की कोशिश कर रहे हैं. अक्षय कुमार बेयर को ये सब करते हुए बड़े ध्यान से देख रहे हैं.


यहां देखिए अक्षय कुमार का पोस्ट-





अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर लोग कमेंट करके अजीबो-गरीब जबाव दे रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर आधे घंटे से भी कम वक्त में लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कुछ दिन पहले अक्षय कुमार इस शो प्रोमो वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह बेयर ग्रिल्स के साथ मस्ती, स्टंट और एडवेंचर करते हुए दिखाई दिए थे.


घने जंगल में मस्ती करते दिखे अक्षय


अक्षय कुमार ने इस शो के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, "मुझे पता था कि बेयर ग्रिल्स के साथ वाइल्ड होने से पहले कड़ी चुनौतियां होंगी, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे हाथी पोप चाय के साथ पूरी तरह से हैरान कर दिया. क्या दिन था." इस प्रोमों की शुरुआत एक घने जंगल से होती है. अक्षय कुमार एक हेलीकॉप्टर से पर खड़े दिखाई देतें हैं. इसके बाद वह एक नदी में तैरते हुए नजर आते हैं.


रजनीकांत और पीएम मोदी भी कर चुके हैं पार्टिसिपेट
अक्षय कुमार इस शो में हिस्सा लेने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं. इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस तरह के एडवेंचर्स दिखा चुके हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा रहे थे. हालांकि पीएम मोदी के इसमें शामिल होने पर देश में काफी विवाद हो गया था.


कंगना का खुला चैलेंज, 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई, किसी के बाप की हिम्मत है तो रोक लें