नई दिल्ली: अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारो से सजी फिल्म 'हाउसफुल 4' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो कर ली है लेकिन इस फिल्म को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है. 'हाउसफुल 4' को समीक्षकों ने ना तो अच्छी रेटिंग दी है  और ना ही रिव्यू अच्छा मिला है.


इसके अलावा हाल ही में सोशल मीडिाय पर इसकी कमाई को लेकर भी एक ट्रेंड चला जिसमें खूब आलोचना की गई. इन सब के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है. चार दिनों में फिल्म ने 87 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आज अक्षय कुमार ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए अपने आलोचकों को भी बहुत ही प्यार से निशाने पर लिया है.


अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर लिखा, ''हमें प्यार देने और हमारे साथ हंसने के लिए धन्यवाद. यह आपके प्यार की वजह से है जहां हम आज हैं. मेरे सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए धन्यवाद जिन्होंने हाउसफुल 4 को बिना शर्त प्यार दिया है. हमें ये दिखाने के लिए धन्यवाद कि प्यार से ही नफरत को हराया जा सकता है.''






आपको बता दें कि फिल्म को 19.09 करोड़ की ओपेनिंग मिली. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 18.81 करोड़ रुपए की कमाई की. दिवाली के दिन फिल्म 15.22 करोड़ रुपए कमाए. सोमवार को छुट्टी का बंपर फायदा इस फिल्म को मिला और इसने चौथे दिन  34.56 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली. कुल मिलाकर फिल्म अब तक 87.78 करोड़ रुपए की कमाई कर कर चुकी है.


इसके बाद ही अक्षय कुमार ने आज ये ट्वीट किया और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए धन्यवाद जताया.


इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी हैं. इसका निर्देशन फरहाद समजी निर्देशित ने किया है. यह 'हाउसफुल' सीरिज की चौथी फिल्म है.


Saas Bahu Aur Saazish: टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' में मनाई जा रही है स्पेशल दीवाली