नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना से लबरेज अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' रिलीज की गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग करते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया है. ये फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. काफी समय से अक्षय कुमार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. ये बात फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन से साफ भी हो गई हैं. अक्षय की अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों में पहले दिन 'गोल्ड' ने सबसे ज्यादा कमाई कर डाली है.


पहले दिन इस फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. अक्षय कुमार की 'गोल्ड' ने 25.25 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की हैं. इसके साथ ही ये फिल्म अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंदर पर आ गई है.


मूवी रिव्यू: बोझिल होने के बावजूद आपको जज़्बाती कर देगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड'


इस फिल्म को करीब 2500 से 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री मौनी रॉय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म की कहानी शुरु होती है 1936 में हुए ओलंपिक से जब ब्रिटिश इंडिया के तहत भारतीय टीम गोल्ड मेडल तो जीत लेती है लेकिन उनके दिल में एक कसक रह जाती है. कसक अपना झंडा ना फहराए जाने की,अपना राष्ट्रगान ना गाए जाने की...उसी वक्त टीम का मैनेजर तपन दास (अक्षय कुमार) प्रण लेता है कि एक दिन जब देश आजाद होगा तो फिर गोल्ड मेडल जीतेंगे और अपना तिरंगा फहराएंगे.